खबर बाज न्यूज़

ग्राम शामपुर में हुवा ट्रैक्टर संघ का गठन

माकड़ी:-विकास खण्ड माकड़ी के अंतर्गत ग्राम शामपुर गजभारण सामुदायिक भवन नेगी पारा शामपुर में सरपंच देवेंद्र मरकाम के उपस्थिति ग्राम  ट्रैक्टर संघ का गठन किया गया 

जिसमे सर्व सहमती से प्रेम यादव अध्यक्ष, रामकृष्णा पटेल सचिव, पारेश्वर ठाकुर  हरीश पाण्डे सह सचिव,कल्याण अधिकारी मगेन्द्र पाण्डे, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा अधिकारी हिमांशु सुरोजिया, लकेश दीवान, समावेशी प्रतिनिधि खेमराज मरकाम, प्रमोद पटेल महामंत्री नवलू पोयम, लखन मरकाम, विजय मंडावी संगठन मंत्री प्रज्ञा पटेल, नरेश मंडावी, धरमू मरकाम, गोपाल मरकाम, मीडिया प्रभारी पीताम्बर यादव, जागेश्वर मरकाम और इस संघ के संयोजक सुगंध लाल पाण्डे, देवनारायण पाण्डे, गंगा सिंह चौहान,चमार राम मरकाम, गंगा राम देवांगन को बनाया गया इस मौके पर ग्राम के समस्त ट्रैक्टर के  मालिक एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post