खबर बाज न्यूज़

झीरम हमले पर नड्डा के बयान से सियासी उबाल, छविंद्र कर्मा का तीखा पलटवार।

 दंतेवाड़ा/छत्तीसगढ़ 
रिपोर्टर - कमलेश सिंह ठाकुर 

झीरम घाटी हमले को लेकर जेपी नड्डा द्वारा कांग्रेस पर लगाए गए अंदरूनी साजिश के आरोपों पर शहीद महेंद्र कर्मा के पुत्र छविंद्र कर्मा ने कड़ा ऐतराज जताया है। उन्होंने नड्डा के बयान को शहीदों का अपमान और पीड़ित परिवारों के घावों पर नमक छिड़कने जैसा बताया। 
कर्मा ने सवाल उठाया कि यदि यह साजिश थी, तो भाजपा शासन वाली जांच एजेंसियां और NIA अब तक क्या कर रही थीं? उन्होंने आर.पी.एन. सिंह और राजनाथ सिंह की उपस्थिति का हवाला देते हुए भाजपा के मौजूदा रुख को विरोधाभासी और राजनीतिक स्वार्थ से प्रेरित करार दिया। कर्मा ने मांग की है कि इस नरसंहार की निष्पक्ष जांच हो और जेपी नड्डा से भी पूछताछ की जाए ताकि घटना की असल सच्चाई और साजिशकर्ता सामने आ सकें।

Post a Comment

Previous Post Next Post