खबर बाज न्यूज़

गरियाबंद के अंदरूनी इलाके के शोभा जंगल क्षेत्र में पुलिस-नक्सली मुठभेड,पुलिस जवानों को भारी पड़ता देख सामान छोड भागे नक्सली

गरियाबंद ब्रेकिंग : 

गरियाबंद के अंदरूनी इलाके के शोभा जंगल क्षेत्र में पुलिस-नक्सली मुठभेड......

पुलिस जवानों को भारी पड़ता देख सामान छोड भागे नक्सली......

(ई-30) जिला पुलिस गरियाबंद, 207 कोबरा, 65 एवं 211 बटा. सीआरपीएफ के विशेष अभियान की कार्यवाही......

धमतरी-गरियाबंद-नुआपाडा डिवीजन के 08 से 10 नक्सलियों की मौजूदगी की मिली थी, सूचना......

सर्चिंग पर निकले जवानों पर घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जान से मारने व हथियार लूटने के नियत से अंधाधुंध फायरिंग कर दी......
सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्यवाही करते हुए फायरिंग की......

पुलिस बल को भारी पड़ता देख माओवादी अपना समान छोडकर घने जंगल-पहाडी और जंगल का फायदा उठाते हुए भाग खडे़ हुए......

मुठभेड़ के बाद घटनास्थल व आसपास सर्चिंग करने पर नक्सलियों के भारी मात्रा में दैनिक उपयोगी सामाग्री बरामद कर नष्ट किया गया......

जिसके बाद क्षेत्र में सर्च अभियान लगातार जारी है......

Post a Comment

Previous Post Next Post