खबर बाज न्यूज़

सांकरा के माता तालाब के पचरी में बैठे युवक पर अज्ञात हमलावर ने किया हमला

धमतरी - नगरी क्षेत्र के ग्राम सांकरा में एक बड़ी वारदात की खबर सामने आई है जहां ग्राम सांकरा में कल शाम को माता तालाब के पचरी में बैठे युवक पर अज्ञात हमलावर ने हमला कर दिया।मिली जानकारी के अनुसार धनेश्वर जोगी पिता सहदेव जोगी उम्र लगभग 38 जो तालाब के पचरी में अकेले बैठा हुआ था तभी अज्ञात हमलावर ने उसके सिर के पीछे किसी चीज से प्राण घातक हमला कर दिया।
घायल युवक धनेश्वर जोशी को परिजनों द्वारा तत्काल नगरी अस्पताल लाया गया जहां युवक की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया।युवक की बिगड़ती हालत को देखते हुए उसे रात में रायपुर रिफर कर दिया गया है।
आपको बता दें कि इस घटना के बाद सिहावा पुलिस मौके पर पहुंची थी जिसके बाद आज पुलिस एवं फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच जांच पड़ताल प्रारंभ कर दिया है....।

Post a Comment

Previous Post Next Post