दंतेवाड़ा/छत्तीसगढ़
रिपोर्टर - कमलेश सिंह ठाकुर
एंकर - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ग्रामीण भारत को सशक्त बनाने के उद्देश्य से लाए गए विकसित भारत जी-राम-जी अधिनियम 2025 को लेकर दंतेवाड़ा में भाजपा ने प्रेसवार्ता की।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जी वेंकट ने कहा कि यह अधिनियम मनरेगा से अधिक प्रभावी है और गांवों की तस्वीर व तकदीर बदलने वाला साबित होगा।
उन्होंने बताया कि इस अधिनियम के तहत ग्रामीण परिवारों को 125 दिनों के रोजगार की कानूनी गारंटी मिलेगी। साथ ही मजदूरी भुगतान सात दिनों के भीतर सुनिश्चित होगा, देरी होने पर अतिरिक्त राशि भी दी जाएगी। विधायक चैतराम अटामी ने कहा कि यह अधिनियम पारदर्शिता बढ़ाएगा और फर्जीवाड़े पर रोक लगाएगा। भाजपा नेताओं का दावा है कि यह कानून गांवों में स्थायी रोजगार, विकास और समृद्धि का नया अध्याय लिखेगा।
Post a Comment