खबर बाज न्यूज़

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय गरियाबंद के पाण्डुका स्थित प्रसिद्ध चतुर्भुज सिरकट्टी आश्रम पहुंचे,राम जानकी मंदिर में दर्शन पूजा अर्चना के बाद धर्मध्वजा का किया स्थापना

 
रिपोर्टर - राहुल ठाकुर 

एंकर - मुख्यमंत्री विष्णु देव साय गरियाबंद के पाण्डुका स्थित  प्रसिद्ध चतुर्भुज सिरकट्टी आश्रम पहुंचे यहां राम जानकी मंदिर में दर्शन पूजा अर्चना के बाद धर्मध्वजा का स्थापना किया, सीएम साय के साथ डिप्टी सीएम अरुण साव, मंत्री गुरु खुशवंत विधायक रोहित साहू शामिल हुए सीएम साय ने मंच पर साधु संतों का सम्मान किए बता दें कि राम मंदिर के तर्ज पर राम जानकी मंदिर को बनाया गया है, बिना छड़ सीमेंट के राजस्थानी लाल पत्थरों से भव्य मंदिर को तैयार किया गया है।
धर्मध्वजा स्थापना में बड़ी संख्या में साधु संतों के साथ लोग शामिल हुए।

Post a Comment

Previous Post Next Post