खबर बाज न्यूज़

कूकानार क्षेत्र में अवैध धान परिवहन पर बड़ी कार्रवाई

ब्रेकिंग सुकमा - 

कूकानार क्षेत्र में अवैध धान परिवहन पर बड़ी कार्रवाई।

व्यापारी राजा भदौरिया द्वारा अवैध रूप से धान परिवहन का मामला उजागर।

पिक-अप वाहन CG17 KL 6177 में ले जाई जा रही थी करीब 40 बोरी धान।

सूचना पर एसडीओ (राजस्व) छिंदगढ़ के निर्देश में कार्रवाई।

खाद्य विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने वाहन सहित धान किया जब्त।

मामले की जांच जारी, दोषियों पर नियमानुसार होगी कार्रवाई।

अवैध धान परिवहन पर आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई।

Post a Comment

Previous Post Next Post