ब्रेकिंग न्यूज –
कोंडागांव से बड़ी खबर
एक लाख रुपए की इनामी महिला नक्सली सिरबत्ती ने किया आत्मसमर्पण!
पूर्वी बस्तर डिवीजन की सप्लाई टीम की सक्रिय सदस्य थी सिरबत्ती।
उसके साथ 2 DAKMS सदस्य ने भी हथियार डालकर मुख्यधारा में लौटने का लिया फैसला।
आत्मसमर्पण पुलिस अधीक्षक पंकज चंद्रा के समक्ष किया गया।
मौके पर सिरबत्ती को 50 हजार रुपए का कैश रिवार्ड सौंपा गया।
सुरक्षा बलों की लगातार दबिश और शासन की पुनर्वास नीति का असर – जंगल छोड़ शांति का रास्ता चुन रहे नक्सली।
देखे वीडियो -
Post a Comment