खबर बाज न्यूज़

51 माओवादी कैडरों ने हिंसा का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा में की वापसी

ब्रेकिंग बीजापुर

पूना मारगेम (पुनर्वास से पुनर्जीवन) नीति का बड़ा असर.....

बीजापुर में 51 माओवादी कैडरों ने हिंसा का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा में की वापसी.....

 इनमें 9 महिला और 42 पुरुष माओवादी शामिल हैं, जिन पर कुल 66 लाख का इनाम था घोषित.... 

मुख्यधारा में लौटने वालों में पीएलजीए बटालियन नंबर 01, कंपनी 01, 02 और 05 के सदस्य शामिल है, साथ ही एरिया कमेटी, एलओएस और जनताना सरकार संगठनों के पदाधिकारी भी शामिल.....

वर्ष 2025 में अब तक बीजापुर क्षेत्र से आंकड़े:

461 माओवादी आत्मसमर्पित.....
138 माओवादी मारे गए.....
485 माओवादी गिरफ्तार....

जबकि वर्ष 2024 से अब तक कुल 650 माओवादी मुख्यधारा में लौट चुके हैं।

यह आत्मसमर्पण राज्य शासन की शांति, संवाद और विकास पर केंद्रित नीति की बड़ी सफलता मानी जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post