खबर बाज न्यूज़

शौचालय मरम्मत कार्य में हो रही देरी पर अध्यक्ष की नाराज़गी, कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश

धमतरी/नगरी - नगर पंचायत नगरी क्षेत्र अंतर्गत सार्वजनिक शौचालयों के मरम्मत कार्य में लगातार हो रही देरी को गंभीरता से लेते हुए नगर पंचायत नगरी के अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा ने कड़ी नाराज़गी व्यक्त की। उन्होंने संबंधित ठेकेदार एवं अधिकारियों को निर्देशित किया है कि मरम्मत कार्य को गुणवत्तापूर्वक एवं निर्धारित समय सीमा के भीतर शीघ्र पूरा किया जाए, ताकि नगरवासियों को और अधिक असुविधा का सामना न करना पड़े।

वहीं वार्ड क्रमांक 15 (पुरानी बस्ती), वार्ड 12 (तालाब के पास), वार्ड 7 (बजरंग चौक) तथा वार्ड 7 (बस स्टैंड) स्थित सार्वजनिक शौचालयों की मरम्मत हेतु छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राशि आवंटित की गई थी। जिसके अंतर्गत मरम्मत कार्य प्रारंभ भी हो चुका था, किंतु व्यावहारिक कारणों एवं लापरवाही के चलते कार्य में देरी होने लगी। बस स्टैंड एवं बजरंग चौक क्षेत्र में यात्रियों एवं आम नागरिकों को यहां काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 

इस समस्या को मीडिया कर्मियों द्वारा भी प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था
मामले को संज्ञान में लेते हुए अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा के साथ लोक निर्माण विभाग के सभापति अश्वनी निषाद तथा वार्ड क्रमांक 13 के पार्षद असकरण पटेल एवं शंकर देव  ने चारों शौचालयों का स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों व ठेकेदार को कार्य को तीव्र गति से आगे बढ़ाने एवं गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी न करने के सख्त निर्देश दिए गए।

नगर पंचायत का कहना है कि शीघ्र ही मरम्मत कार्य पूरा कर शौचालयों को पुनः उपयोग हेतु उपलब्ध करा दिया जाएगा, जिससे यात्रियों एवं नगरवासियों को हो रही समस्याओं से राहत मिल सकेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post