खबर बाज न्यूज़

गोवर्धन पूजा महोत्सव सिहावा क्षेत्र में कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर मनाया जाएगा भव्य रूप से




धमतरी - छत्तीसगढ़ धमतरी जिले सिहावा क्षेत्र में कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य रूप से गोवर्धन पूजा महोत्सव मनाया जाएगा। 

सर्व यादव समाज का बैठक सिहावा मां शीतला के तत्वधान में राधा कृष्ण यादव भवन में संपन्न हुआ सर्वप्रथम भगवान इष्टदेव राधा कृष्ण जी की और मां शीतला की पूजा अर्चना कर समाज की संगठन मजबूती और समाज  की क्षेत्र की खुशहाली की कामना कर बैठक की शुभारंभ किया गया जिसमें मनोनीत राम स्वरूप यादव बिरगुड़ी को सभापति मनोनीत कर गोवर्धन पूजा महोत्सव की विभिन्न बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुआ जो इस भव्य महोत्सव को शांति और सुचारू रूप से मनाए जाने के लिए युवा प्रकोष्ठ को एक विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई। 


जिसमें गोवर्धन पूजा महोत्सव तैयारी के चलते युवा वर्ग कि एक अच्छी पहल कि ओर समाज के प्रति सहयोग देखने को मिल रहा है जो कही ना कही समाज में एकता संगठन ओर सामाजिक मूल्यों ढांचों को बेहतर बनाने ओर समानता स्थापित को बढ़ावा देती हैं जो इस महोत्सव की तैयारी जोरो शोरों से चल रही है जो पूरी तरह सिहावा क्षेत्र इस गोवर्धन पूजा महोत्सव में झूम उठता हैं ।जो कि प्रति वर्ष की भांति मनाए जाने वाला महोत्सव कार्तिक पूर्णिमा गोवर्धन पूजा महोत्सव इस वर्ष  कुछ विशेष रूप से मनाया जाएगा समाज के वरिष्ठजनों ने कहा कि गोवर्धन पूजा महोत्सव विगत वर्षों से परंपरानुसार चली आ रही है जो कही ना कही समाज की एकता और संगठन समानता को बनाए रखती है।


इस महोत्सव में कृष्ण सजावट ,कलश सजावट, झाकी और राउत नाचा भी विभिन्न क्षेत्रों को आमंत्रित किया गया है जो इस सभी प्रत्येक विधाओं पर समाज के दानदाताओं द्वारा प्रथम, द्वितीय और तृतीय ईनाम रखा गया है और साथ ही साथ प्रदेश एवं जिले के प्रतिनिधि सहित क्षेत्र के प्रतिनिधियों को अतिथि के रूप में भी आमंत्रित किया गया है जो धमतरी जिले के सिहावा क्षेत्र में होने वाला यह दिव्य और भव्य महोत्सव होता है जो काफी मनमोहक और देखने लायक होता है जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से इस महोत्सव में प्रतिभागी शामिल होते है जो इस महोत्सव में पूरे क्षेत्र वासी झूमते नजर आते है जो यह सिहावा क्षेत्र के लिए ही नहीं बल्कि धमतरी जिले के लिए सराहनीय पल होता है जो पूरे वर्ष में एक बार यह गोवर्धन पूजा महोत्सव मनाया जाता है।


सिहावा क्षेत्र के युवा अध्यक्ष डीके यादव ने कहा
इस भव्य आयोजन में सिहावा क्षेत्र के अलावा प्रदेश के सभी यादव बन्दुओ को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति देकर के समाज की एकजुटता को प्रदर्शित करने हेतु अपील की है।

इस विशेष बैठक पर क्षेत्र के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।जिसमें सर्व यादव समाज अध्यक्ष नंद यादव नगरी उपाध्यक्ष संतोष यादव खम्हरिया संरक्षक गोवर्धन यादव पड़रवाही, चिंता राम सेमरा जयराम यादव बासपानी सलहकार सुना राम नगरी कोसाध्यक्ष सियाराम यादव हरीश यादव घटुला,चंद्रभान यादव उमरगांव,दाऊ लाल रामाधिन यादव सांकरा गौतम यादव बिरगुड़ी हरी यादव चमेदा ,खम्मन यादव राजपुर माधव यादव नगरी,नरेश यादव भोथली,शैलेश यादव नगरी ,शिव यादव कृष्णा यादव गाड़ियापारा अश्वनी यादव नगरी लोकेश यादव सांकरा गौतम यादव नगरी रामकुमार यादव जबर्रा, चंद यादव उदे यादव देवपुर गुहाराम सेमरा सम्पत यादव डोंगरीपारा युवाप्रकोष्ठ अध्यक्ष डी.के.यादव तुमड़ीबहार ,उपाध्यक्ष प्रवीण यादव सांकरा सचिव श्रवण यादव खमरिया, सुरेश यादव चमेन्दा रामगुलाल यादव गोबरा,भूपेंद्र यादव सांकरा देवचरण यादव तुमड़ीबहार, लकेश्वर यादव छिपली, संतोष यादव भावेश यादव नगरी, टिकेश्वर यादवमदुसुधन यादव विकास यादव भैंसामुड़ा, रवि यादव तुमड़ीबाहर, संदीप यादव खड़पथना ,महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष देवकुवर यादव इच्छापुर,सचिव मीनाक्षी यादव तुमड़ीबहार, यादव,मीना यादव इच्छापुर भानकी यादव सिहावा सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post