खबर बाज न्यूज़

खेल प्रतियोगिता का आयोजन

कोंडागांव/माकड़ी- ग्राम पंचायत टेमगांव मारीपारा में माय भारत और  युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में एक दिवशिय विकासखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रो कबड्डी प्रतियोगिता में कुल 29 टीम ने भाग लिया और -ग्राम कोटवेल प्रथम स्थान पहुंच कर दस हजार रूपये का इनाम प्राप्त किया और द्वितीय स्थान पर बागबेड़ा विजई होकर पांच हजार रूपये और तृतीय स्थान गारे दो हजार पांच सौ रुपए प्राप्त किया।

इस दो दिवासीय कार्यक्रम में 100 मीटर दौड़ ,  तवा फेक, गोला फेक, रस्सा कशी  , कार्यक्रम  हुआ   इस खंड स्तरीय खेल  प्रतियोगिता कार्यक्रम में   पूरे माकड़ी ब्लॉक के प्रतिभागी बड़ चढ़कर हिस्सा लिए और कब्बड्डी में 29 टीम अपना रजिस्ट्रेशन कर विकाश खंड स्तरीय में हिस्सा लिए।

इस विकासखंड स्तरीय  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय भगवती महेश नेताम  (जिला पंचायत सदस्य), कार्यक्रम अध्यक्ष मन. बुधमन मरकाम, मंचन  मांडवी एवं विशिष्ट अतिथि अनीता, सियाराम मरकाम (जनपद सदस्य), गायत्री नेताम (जनपद सदस्य), राजन भाई रामनाथ मरकाम (सरपंच), माननीय दसूराम मरकाम (गोंडवाना समन्वयक अध्यक्ष उप. क्षेत्र काटा गांव) एवं ग्राम के समस्त ग्राम के गायता, पुजारी ,पटेल उपस्थित रहे।

इस खंड स्तरीय खेल  प्रतियोगिता कार्यक्रम में  (1)100 मी. दौड़ में प्रथम स्थान– गरिमा मंडावी ,द्वितीय स्थान– राखी मरकाम प्राप्त किए, (2)तवा फेक में प्रथम स्थान– प्रतिमा मरकाम, द्वितीय स्थान –अनीता मंडावी(3) गोला फेक में ललिता मंडावी, द्वितीय स्थान –बिनेश्वरी मरकाम (4) रस्सा कशी में टीम A गायत्री की टीम प्रथम। रही द्वितीय   B  सीमा ग्रुप टीम रही विजय रही बालीका वर्ग के लिए आयोजित कर , डे नाइट प्रो कबड्डी में बालक वर्ग  के लिए रखा गया | 
इस कार्यक्रम में  से अनिल मंडावी ,गुलशन नेताम एवं, ग्राम ठेंमगांव के युवा समिति साथी श्री प्रेम कुमार मंडावी  (अध्यक्ष), (उपाध्यक्ष) मनोज कुमार ,(सचिव )श्री बलिराम मरकाम (सह सचिव), बलिराम मंडावी, कोषाध्यक्ष दिनेश मांडवी  सूर्य प्रकाश ,अमर सिंह ,जितेंद्र, जितेश, मुकेश, एवं युवतिया समिल रहें।
वीडियो - 



Post a Comment

Previous Post Next Post