नारायणपुर - दीपावली के शुभ अवसर पर नारायणपुर जिले में साहू समाज की महिलाओं द्वारा दीपावली मिलन समारोह का आयोजन 25 अक्टूबर को नयापारा स्थित साहू समाज भवन में उत्साहपूर्वक किया गया। सुबह से ही समाज की महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिला, जिन्होंने मिलकर पूरे परिसर को दीपों, रंगोली और पुष्प सज्जा से सुसज्जित किया।
कार्यक्रम की शुरुआत भक्त माँ कर्मा देवी की पूजा-अर्चना से की गई। पूजा के दौरान महिलाओं ने सामूहिक भजन-कीर्तन कर समाज में एकता और सांस्कृतिक परंपराओं के संरक्षण का संदेश दिया। दीप प्रज्वलन के बाद कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ हुआ, जिसमें समाज की वरिष्ठ महिलाओं ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएँ दीं।
इसके पश्चात मटका फोड़, कुर्सी दौड़, नाच-गाना, पारंपरिक खेल एवं अन्य मनोरंजक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। समाज की महिलाओं ने पूरे जोश और उल्लास के साथ इन प्रतियोगिताओं में भाग लिया। प्रतियोगिताओं के दौरान महिलाओं ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया, जिससे कार्यक्रम में उत्सव का माहौल बना रहा।
समारोह में उपस्थित महिला सदस्यों ने बताया कि इस तरह के आयोजन से समाज में आपसी सौहार्द, एकता और आत्मीयता बढ़ती है। साथ ही यह मंच महिलाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने और एक-दूसरे के साथ अनुभव साझा करने का अवसर भी देता है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से निर्मला साहू, पुष्पा साहू, पूनम साहू, संध्या साहू, विभा साहू, यामिनी साहू सहित साहू महिला संगठन की अनेक सक्रिय महिलाएं शामिल रहीं। सभी ने एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दीं और मिठाइयों का वितरण किया।
समारोह के अंत में सामूहिक नृत्य और गीत-संगीत के साथ सभी ने मिलकर दीपावली की खुशी साझा की तथा समाज की एकता और प्रगति की कामना की।
रिपोर्टर – योगेश नेताम
Post a Comment