खबर बाज न्यूज़

शामपुर में ब्लॉक स्तरीय सहस्त्रबाहु अर्जुन जयंती कार्यक्रम तैयारी में जुटा कलार समाज

कोंडागांव/माकड़ी - कलार समाज बस्तर संभाग मुख्यालय जुगानीकलार अधीनस्थ ब्लॉक इकाई माकड़ी के क्षेत्र शामपुर में कलार समाज के इष्टदेव राजराजेश्वर भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की जयंती मनाई जाएगी 28 अक्टूबर दिन मंगलवार को कार्तिक शुक्ल पक्ष सप्तमी तिथि को जयंती कार्यक्रम होगा जिसके तैयारी हेतु कलार समाज पुरे जोर शोर से लगा हुआ है जिसे सफल आयोजन हेतु अंतिम रूप रेखा तैयार करने के लिए आज शामपुर के गजभारन में बैठक आयोजित की गई थी ।

कार्यक्रम चौरासी परगना गजभारण्ड पीपल चबुतरा होना है ब्लॉक अध्यक्ष रमेश प्रधान ने बताया की कार्यक्रम शुरुआत सुबह 09 बजे से कलश यात्रा से शुरू अथिति स्वागत सत्कार के पश्चात बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी वही दोपहर 2 बजे से भोजन प्रसाद एवं शाम 4.30 बजे आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की समापन की घोषणा की जायेगी, इस कार्यक्रम में ब्लॉक भर के सभी सामाजिक जन बड़ी संख्या में शामिल होंगे।

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में क्षेत्र के जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, विधायक,सासंद सहित गणमान्य नागरिकों को भी आमंत्रित किया गया है, कार्यक्रम को सफल बनाने के ब्लॉक अध्यक्ष रमेश प्रधान एवं पूर्व संभागीय सचिव अनंत जैन ने समाज के सभी लोगों से सहयोग की अपील की है।

इस कार्यक्रम में प्रबुध्दजन,माताएं बहने, युवक युवती बढ़ चढ़कर जनबल के साथ शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की बात कही इस दौरान कोषाध्यक्ष तुलाराम सेठिया, क्षेत्राधिकारी महेश पाण्डे, पूर्व क्षेत्राधिकारी सुगन पाण्डे, हर्षवर्धन पाण्डे, तीरथ दीवान, तीलु पाण्डे,महेन्द्र पांडे,नारायण पांडे,बलराम पांडे,शंकर लाल पांडे,कौशलेन्द्र पांडे,महेश पांडे,गोवर्धन पांडे,तीरथ दिवान,देवेंद्र सेठिया सहित समस्त सामाजिक जन उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post