खबर बाज न्यूज़

नोकेश्वर यादव 11 के छात्र का विज्ञान प्रदर्शनीय कार्यक्रम राज्य स्तर के लिये हुआ चयन

नगरी -धमतरी जिला के नगरी ब्लॉक् के वनांचल क्षेत्र से निवासरत एवं शासकीय हाई स्कूल तुमड़ीबहार के पूर्व छात्र नोकेश्वर यादव पिता लिलम्बर यादव जो कि दो वर्षों से कक्षा 9 वी 10वी 2024,2025 में अध्ययन रहा है, जो आगे कि शिक्षा प्राप्त करने हेतु शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सांकरा मे 11वी मे अध्यनरत है , विज्ञान प्रदर्शनीय कार्यक्रम में जिन्होंने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सांकरा से उपलब्धि हासिल करते जा रहे हैं,
 ब्लॉक स्तरीय पर द्वितीय स्थान  जिले स्तरीय में प्रथम स्थान और संभागीय जोन स्तर पर तृतीय स्थान रहा और आगे अपने विद्यालय का मान बढ़ाने धमतरी जिले से राज्यस्तरीय विज्ञान प्रदर्शनीय कार्यक्रम जसपुर में चयन हुआ है जिनका उद्देश्य है (जल संरक्षण और प्रबंधन मॉडल के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में कवेलु घरों में जल संरक्षण और प्रबंधन कैसे करे)जो कि पूर्व वर्ष में शासकीय हाई स्कूल तुमड़ीबहार से जिला स्तरीय जल जागर कार्यक्रम में शामिल रहा है,,
 राज्य स्तर में चयन होने पर सर्व  यादव समाज के पदाधिकारी,डीके यादव युवा अध्यक्ष सिहावा क्षेत्र, अध्यक्ष नंद यादव डोमेन्द्र यादव चंद्रभान यादव धर्मेंद्र यादव प्रवीण यादव  अंकालु यादव माखन यादव जागेंद्र यदु,व्याख्याता शिक्षक,बी यदु मीनाक्षी   महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष धनमती यादव, मोहित  यादव,सहित हाई स्कूल तुमड़ी बहार से शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष वोसित कौशल जनपद सदस्य सिरधन सोम,सरपंच बेलर बाहरा नरेश मांझी  हाई स्कूल तुमड़ी बहार प्रभारी प्राचार्य आर के चिंडा,व्याख्याता शिक्षक तोकेश्वर सिन्हा पुहूपदास मानिकपुरी अक्षय जैन, व्याख्याता शिक्षिका नंदनी ठाकुर डिगेशवरी साहू  महेश्वरी साहू अमृत बरला सहायक ग्रेड 3,सहित ग्राम पंचायत ठेनही के समस्त पंचायत प्रतिनिधि सहित क्षेत्रवासी  ने  लोकेश्वर यादव के मनोबल बढ़ाने के लिए खूब बधाइयां शुभकामनाएं प्रेषित की है,,

Post a Comment

Previous Post Next Post