खबर बाज न्यूज़

भाजपा जिलाध्यक्ष की धमकी से दक्षिण बस्तर के पत्रकारों में रोष, खोला मोर्चा, कलेक्टर-एसपी को पत्र, कार्रवाई की मांग

दंतेवाड़ा छत्तीसगढ़ 
रिपोर्टर - कमलेश सिंह ठाकुर 


दंतेवाड़ा दक्षिण बस्तर के पत्रकारों ने एक मीडिया हाउस के पत्रकार लोकेश शर्मा को भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष गुप्ता द्वारा दी गई धमकी के विरोध में मोर्चा खोल दिया है। लोकेश ने भाजपा जिलाध्यक्ष के करीबियों के अवैध अतिक्रमण पर खबर लिखी थी, जिसके बाद उन्हें FIR करवाने की धमकी मिलने लगी।

आज सर्किट हाउस में दक्षिण बस्तर पत्रकार संघ के अध्यक्ष बप्पीराय, वरिष्ठ पत्रकार यशवंत यादव और विनोद सिंह सहित दर्जनों पत्रकार जुटे।

बैठक के बाद पत्रकारों ने कलेक्टर और एसपी को पत्र सौंपकर अवैध अतिक्रमण की जाँच और भाजपा जिलाध्यक्ष के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की मांग की।

एक पत्र भाजपा प्रदेश संगठन और मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन को भी दिया गया, जिसमें जिलाध्यक्ष के रवैये पर कार्रवाई करने और पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का अनुरोध किया गया है।

पत्रकारों ने चेतावनी दी है कि यदि उचित कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post