माकड़ी:-विकास खंड माकड़ी अंतर्गत प्राथमिक शाला बोण्डकापदर सलना का संकुल सलना व मारागांव के प्रधान अध्यापक एवं शिक्षकों द्वारा स्कूल का अवलोकन किया गया बता दे कि प्रा.शा. बोण्डकापदर सलना के प्रधान अध्यापक भरत कुमार देवांगन एवं शिक्षक केलेश्वर चनाप द्वारा शाला में आकर्षक वातावरण निर्मित करने के उद्देश्य से लगातार प्रयास किया जाता रहा है, और इस उत्कृष्ट प्रयास के लिए इस वर्ष यहां के प्रधान अध्यापक को जिला स्तरीय कार्यक्रम में "उत्कृष्ट प्रधान अध्यापक " सम्मान से नवाजा गया था। शाला की वास्तविकता से अवगत होने शिक्षकों ने इस शाला का अवलोकन किया बेहतर प्रयास के लिए सराहा ऐसे प्रयास अपने अपने स्कूलों में भी करने की बात कही इस मौके पर संकुल समन्वयक रामदेव कौशिक प्रधानाध्यापक मनीराम नेताम, कश्मीर तिर्की, उर्मिला ध्रुव, भरत कुमार देवांगन, जयप्रकाश पोयाम, मंगलूराम सोरी, सिया पोयाम, दिव्या देवांगन, नवल दास मानिकपुरी, नवीन कुमार उईके, चैतराम नेताम, केलेश्वर चनाप व हेमराज कंवर आदि शामिल रहे।
प्रधान अध्यापक समेत संकुल के शिक्षको ने किया प्राथमिक शाला बोण्डकापदर का अवलोकन
धर्मेन्द्र यादव
0
Post a Comment