खबर बाज न्यूज़

18 करोड़ चावल घोटाला मामला।

दंतेवाड़ा/छत्तीसगढ़
 
बस्तर संभाग से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। 18 करोड़ रुपये के चावल घोटाले को लेकर सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज आज गीदम वेयरहाउस पहुंचे, जहां उन्होंने चावल की गुणवत्ता और सप्लाई व्यवस्था का निरीक्षण किया।
दीपक बैज ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार सवालों से तो बच सकती है, लेकिन जवाबदेही से नहीं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सड़े-गले चावल की सप्लाई करने वाले जिम्मेदार अधिकारियों और ठेकेदारों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। बैज ने यह भी कहा कि गरीबों को मिलने वाला राशन अगर खराब होगा, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी।
फिलहाल इस मामले ने राज्य की राजनीति को गर्मा दिया है और आने वाले दिनों में इस पर और भी सियासी घमासान देखने को मिल सकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post