खबर बाज न्यूज़

बस्तर जिला अंतर्गत विकासखंड तोकापाल के खंडियापाल क्षेत्र में देखें गये हैं बाघ के पैरों के निशान,ग्रामीण में दहशत का माहौल...

बस्तर जिले के तोकापाल ब्लॉक के खंडियापाल इलाके में बाघ के पंजों के निशान देखे गए हैं जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है, वन विभाग द्वारा जांच कर बाघ के पंजों के निशान होने की पुष्टि की है।

वहीं वन विभाग के आला अधिकारियों के मुताबिक बाघ के पंजों के निशान से अंदाजा लगाया गया है कि यह वयस्क बाघ है, जो पूरी तरह से स्वस्थ है।

यह बाघ छत्तीसगढ़ में वर्तमान में मौजूद 35 टाइगरों में से एक है, जो सीतानदी उदंती से होते हुए कोंडागांव के रास्ते बस्तर जिले के आसपास विचरण कर रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post