सुकमा ब्रेकिंग
माओवादी संगठन को बड़ा झटका टॉप लीडर बारसे देवा उर्फ सुक्का ने किया सरेंडर
सुकमा जिले के पड़ोसी राज्य तेलंगाना पुलिस की हिरासत में माओवादी संगठन का बड़ा चेहरा बारसे देवा उर्फ सुक्का
सूत्रों के मुताबिक, कोठागुडेम जिला पुलिस की निगरानी में उसका आत्मसमर्पण कराया गया है। हालांकि पुलिस की ओर से अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
बारसे देवा पर 50 लाख रुपये का इनाम घोषित था। वह कुख्यात नक्सली कमांडर हिडमा का करीबी माना जाता था और लंबे समय तक PLGA की पहली बटालियन में अहम भूमिका निभा चुका था।
बताया जा रहा है कि हिडमा के एनकाउंटर के बाद नक्सली संगठन पूरी तरह बिखरने लगा, जिसके चलते बारसे देवा ने आत्मसमर्पण का फैसला लिया। सूत्रों के अनुसार उसने चार राज्यों — छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र — की पुलिस से संपर्क किया था, जिसके बाद तेलंगाना में सरेंडर हुआ।
सूत्रों का यह भी कहना है कि उसके साथ 15 अन्य नक्सली भी मौजूद हैं।
पुलिस जल्द ही इस पूरे मामले पर आधिकारिक बयान जारी कर सकती है।
Post a Comment