खबर बाज न्यूज़

जिला कबड्डी संघ कोंडागांव के तत्वाधान में स्कूल मैदान मांझीपारा कोरहो बेड़ा (विश्रामपुरी) में आयोजित

जिला कबड्डी संघ कोंडागांव के तत्वाधान में स्कूल मैदान मांझीपारा कोरहो बेड़ा (विश्रामपुरी) में आयोजित सब जूनियर सीनियर ब्वॉयज व गर्ल्स के ट्रायल में सभी वर्ग को मिलाकर कुल 62 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जिसमें माकड़ी ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत काटागांव के शासकीय की हाई स्कूल काटागांव के छात्रा कु .सीता मरकाम जूनियर वर्ग महिला और  कु.महिमा कुंजाम सब जूनियर वर्ग में चयनित हुआ ट्रायल के दौरान जिला कबड्डी संघ अध्यक्ष सोनाराम मरकाम सचिव हीरदे लाल नेताम  माधव मरकाम सेवकराम सूर्यवंशी श्यामलाल शोरी हेमदास मरकाम उपस्थित रहे।

कु.महिमा कुंजाम पिता कृष्णा कुंजाम ने कहा कि मेरी बेटी कबड्डी में बहुत रूचि रखती हैं और मैं अपने बेटी को राष्ट्रीय स्तर तक कबड्डी खेलते हुए देखना चाहता हूं।

Post a Comment

Previous Post Next Post