धमतरी। शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए नगर निगम धमतरी लगातार कार्रवाई कर रहा है। इसी क्रम में बुधवार को निगम की स्वच्छता टीम ने गोपाला हॉस्पिटल के बाजू में फैले कचरे की शिकायत पर जांच की। मौके पर पाया गया कि पास स्थित दो दुकानदार लगातार सड़क किनारे कचरा फैला रहे थे, जिससे आसपास गंदगी और दुर्गंध की स्थिति बन गई थी। निगम अधिकारियों ने दोनों दुकानदारों को समझाइश देने के साथ ही उन पर ₹2500 का जुर्माना लगाया। टीम ने स्पष्ट किया कि शहर में स्वच्छता नियमों का पालन अनिवार्य है, और सार्वजनिक स्थानों पर कचरा फेंकने वालों के विरुद्ध आगे भी इसी प्रकार की कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।
निगम प्रशासन ने आम नागरिकों और व्यापारियों से अपील की है कि वे गीला और सूखा कचरा अलग-अलग डब्बों में डालकर निगम की गाड़ी को ही दें। सड़क या हॉस्पिटल जैसे सार्वजनिक स्थलों पर कचरा फैलाना न केवल अस्वच्छता को जन्म देता है बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक है। नगर निगम का कहना है कि स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए नागरिकों का सहयोग बेहद जरूरी है। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना वसूला जाएगा।
Post a Comment