धमतरी- नगरी ब्लॉक के श्रृंगी ऋषि गौशाला पंडरीपानी सिहावा में निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया था। इस शिविर में एफ एम डी टीकाकरण किया गया और 50 पशु सखियों का प्रशिक्षण आयोजित भी आयोजित किया गया जिसमें टीकाकरण,बधिया करण,कृमि नाशक दवापान,जू किलनी नाशक छिड़काव एवं विभिन्न विभागीय योजनाओं एवं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम उन्नयन योजना की जानकारी दी गई ।
कलेक्टर जिला धमतरी के मार्गदर्शन में पीएम एफ मी योजना का प्रचार प्रसार विभाग द्वारा किया जा रहा है जिससे अधिक से अधिक पशुपालक इस योजना का लाभ उठा सके एवं अपना स्वरोजगार कर सके।गौशाला में एफएमडी टीकाकरण 280, कृमि नाशक दवा पान 280 ,जू किलनी नाशक छिड़काव 280,बधियाकरण 5, पशुउपचार 2 किया गया तथा डॉक्टर अमित नागेश एवं डॉ दीपक नाग़ द्वारा 50 पशु सखियों को प्रशिक्षण एवं योजनाओं की जानकारी प्रदान किया गया।
Post a Comment