धमतरी - मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज करेलीबड़ी प्रवास के दौरान विभिन्न विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर वे स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा आयुष विभाग के स्टॉल में पहुंचे।यहां उपस्थित प्रीति निर्मलकर, पिता टिकेश्वर निर्मलकर, उम्र 4 वर्ष को मुख्यमंत्री साय ने अपने स्नेहिल व्यवहार से गोद में लेकर दुलार किया और अपने हाथों से स्वर्ण प्राशन भी कराया।
प्रीति बिटिया को सी एम साय ने कराया स्वर्ण प्राशन और किया दुलार
धर्मेन्द्र यादव
0
Tags
धमतरी छत्तीसगढ़
Post a Comment