खबर बाज न्यूज़

मानस ग्राम सांकरा के मानस मंच पर लोक कला मंच राजनांदगाव द्वारा होगी भव्य प्रस्तुति,पारंपरिक लोक कला और संगीत से रंगेंगे नवरात्रि उत्सव के रंग

धमतरी/नगरी- नवरात्रि पर्व के अवसर पर नगरी ब्लॉक के ग्राम सांकरा के मानस मंच में दिनांक 24 के रात्रि को छत्तीसगढ़ की लोक कला और संगीत की मनमोहक प्रस्तुति देखने को मिलेगी। इस अवसर पर लोक कला मंच, राजनांदगाव अपनी विशेष प्रस्तुति प्रस्तुत करेगा,जिसमें राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत की जीवंत झलक दिखाई देगी।कार्यक्रम में लोक गायिका पूनम विराट, तिवारी और दिव्या तिवारी की सुमधुर आवाज़ से मंच गूंजेगा। उनकी प्रस्तुति छत्तीसगढ़ की लोक धुनों और गीतों के माध्यम से नवरात्रि की भक्तिपूर्ण और उत्सवपूर्ण भावना को और अधिक जीवंत बनाएगी
दर्शकों को छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति और नृत्य-संगीत की रंगीन झलक देखने को मिलेगी।

बता दें कार्यक्रम के आथित्य में अध्यक्षता नागेंद्र बोरझा, सरपंच, ग्राम पंचायत सांकरा करेंगे वही मुख्य अतिथि अरुण सार्वा, जिला पंचायत अध्यक्ष,विशेष अतिथि बलजीत छाबड़ा, अध्यक्ष नगर पंचायत नगरी,विकास बोहरा उपाध्यक्ष नगर पंचायत नगरी,राजेश गोसाई जनपद सदस्य सांकरा,हितेश सिन्हा सदस्य खाद्य निगम भारत सरकार हरीश साहू उपसरपंच सांकरा होंगे

कार्यक्रम नवदुर्गा महोत्सव समिति गौरी शंकर चौक के द्वारा आयोजित किया जा रहा है। समिति के सदस्यों ने छेत्र के लोगों से अपील की है कि वे समय पर कार्यक्रम स्थल में उपस्थित होकर लोक कला का आनंद लें।

Post a Comment

Previous Post Next Post