खबर बाज न्यूज़

सहायक शिक्षक फेडरेशन ने सौंपा ज्ञापन, पदोन्नति व नियमितीकरण सहित कई मांगें रखी

 धमतरी। सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन जिला इकाई धमतरी का एक प्रतिनिधिमंडल कार्यवाहक जिला अध्यक्ष दौलत ध्रुव के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इसमें प्राथमिक शाला प्रधान पाठक के रिक्त पदों पर शीघ्र पदोन्नति करने, तीन वर्ष पूर्ण कर चुके सहायक शिक्षकों का नियमितीकरण आदेश जारी करने, मर्ज हुई शालाओं में वित्तीय, प्रभार, मध्यान्ह भोजन, कार्यालयीन कार्य और परीक्षाओं से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए स्पष्ट दिशा निर्देश जारी करने की मांग की गई।

संगठन ने एलबी संवर्ग के सहायक शिक्षक और प्राथमिक प्रधान पाठक की सेवा पुस्तिका का संधारण एवं सत्यापन शीघ्र कराने, मर्ज हुई शालाओं की जिम्मेदारी उच्च संस्था प्रमुख को सौंपने और प्रधान पाठकों की भूमिका स्पष्ट करने का भी अनुरोध किया। इसके अलावा तिमाही परीक्षा 2025 का समय सुबह 8 से 11 बजे तक करने, सहायक शिक्षक श्रीमती स्वाति चौहान की योग्यता वृद्धि आदेश जारी करने तथा कक्षा पांचवी की केंद्रीकृत परीक्षा 2024 की अंकसूची समय पर उपलब्ध कराकर त्रुटि सुधार कर संस्थाओं को लौटाने की मांग भी की गई।

ज्ञापन सौंपने वालों में कार्यवाहक ब्लॉक अध्यक्ष तेजलाल साहू, दुष्यंत सिन्हा, गजानंद सोन, गोविंदराम साहू, कमलेश्वर चंद्राकर, संतोष बांधव, अंकुर कोर्राम, लोकेश कुमार साहू, अनिल साहू, परमेश्वर साहू, सूरज सिंह कंवर, शिवानी रावत और वेद प्रकाश साहू शामिल रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post