धमतरी/नगरी - ग्राम सांकरा से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां सांकरा के सोंढुर नहर नाला में एक युवक का तैरता हुआ शव मिला है। बता दें प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शव की पहचान जख्नु राम नामक व्यक्ति जिसकी उम्र लगभग 50 वर्ष बताई जा रही है जो ग्राम फरसिया का निवासी था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मृतक सांकरा के कोड़मूढ़पारा में रहकर मजदूरी का काम कर अपना जीवन यापन करता था।
ग्रामीणों ने खेतों की ओर जाते समय शव को नहर नाला में तैरते हुए देखा और तुरंत सांकरा सरपंच को उचित किया जिसके बाद सांकरा संपंच ने परिवार को सूचित किया।तत्काल सिहावा पुलिस को सूचित किया गया जिसके बाद सिहावा पुलिस भी मौके पर पहुंच मौत के कारणों की जांच में जुटी हुई है।
Post a Comment