कोंडागांव/माकड़ी - माकड़ी कांटागांव स्थित कन्या आश्रम में रह रही 10 वर्षीय बच्ची कुमारी चंपा की अचानक हुई मौत ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आश्रम के सभी बच्चे खाना खाकर खेल रहे थे उसके पश्चात उसकी सहेलियों द्वारा मृतिका की बेहोश होने की खबर दी जिससे बताने पर हरियाली मरकाम, इल्ला सिंह ठाकुर, स्वीपर जयबती ,रसोईया प्रतिभा नाग के साथ जाकर देखें तो (चंपा )मृतिका जमीन पर बेहोश पड़ी थी जिसे तत्काल उप स्वास्थ्य केंद्र कांटा गांव में ले जाया गया वहां से चिरायु वाहन में सीएचसी माकड़ी ले जाया गया, जहां पर डॉक्टर द्वारा बच्ची को मृत घोषित कर दिया गया। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर बी एन एस कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया।हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह दुर्घटना थी या किसी अन्य कारण से हादसा हुआ है।
इसी तारतम्य में ब्लाक कांग्रेस कमेटी माकड़ी के द्वारा पुलिस थाना माकड़ी व तहसील कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया ब्लाक अध्यक्ष कांग्रेश कमेटी माकड़ी गौतम साहू ने पीड़ित परिवार को मुआवजा पच्चास लाख रुपए सायं सरकार तत्काल दें व परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की भाजपा साय सरकार प्रशासन से विनम्रतापूर्वक निवेदन पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द उच्च स्तर पर कार्यवाही करने की मांग की है।
जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित पीसीसी सचिव बिरस साहू, जिला कांग्रेस महामंत्री हेमलालबघेल, मंडल अध्यक्षगण, लखु पोयाम, बुधराम सागर, वाड़े सोरी, ब्रम्हा मरकाम,प्रवक्ता गजेंद्र राठौर मनीराम मरकाम, बेसरा नेताम, विधानसभा युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष आकाश महाजन, पूर्व मंडल अध्यक्ष गोकुल प्रधान,पूर्व जनपद सदस्य शंकर नेताम धारली, पूर्व सरपंच कुलदीप नेताम,सुखलाल बघेल, मंगलु प्रभारक सहित वर्तमान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष गौतम साहू सहित भारी संख्या मे कांग्रेस जन मौजूद रहे।
वीडियो -
Post a Comment