खबर बाज न्यूज़

नेशनल हाइवे 130 सी पर किसानों ने धान खरीदी केंद्र खोलने की मांग को लेकर सुबह से चक्काजाम

गरियाबंद - 
नेशनल हाइवे 130 सी पर किसानों ने धान खरीदी केंद्र खोलने की मांग को लेकर सुबह से चक्काजाम कर दिया है।कई सालों से धान खरीदी केंद्र खोलने की मांग किसान करते आ रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो पाया है जिसके चलते ग्रामीणों और किसानों ने यह कदम उठाया है। 

नेशनल हाइवे 130 सी पर धवलपुर के पहले सिकासेर जीरो चैन के पास ग्रामीनो ने चक्काजाम किया है।पारागांवडीह में धान खरीदी केंद्र खोलने की मांग को लेकर ग्राम पंचायत घाटौद, बेगरपाला एवं जंगल धवलपुर पंचायत के अधीन आने वाले 15 से ज्यादा गांव के किसान प्रदर्शन कर रहे हैं। जिला पंचायत सदस्य संजय नेताम के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हैं।

ग्रामीणों का कहां है उनके क्षेत्र में तत्काल एक नया धान खरीदी केंद्र स्थापित किया जाए, धान खरीदी मांग कई सालों से करते आ रहे हैं जो अभी तक पूरी नहीं हुई है।

आंदोलन में किसानों के चेहरों पर अपनी फसल को लेकर चिंता साफ झलक रही है। ग्रामीणों ने कहा कि अगर इस बार धान खरीदी केंद्र नहीं खुला, तो हमारी साल भर की मेहनत और पूरी फसल सड़ जाएगी।मौके पर मैंनपुर एसडीएम व थाना प्रभारी अहित सुरक्षा बल मौजूद हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post