जिला पंचायत धमतरी रोमा श्रीवास्तव मैडम तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत नगरी रोहित बोरझा सर के नेतृत्व में ग्राम पंचायत सिहावा में आयोजित 30 दिवसीय राजमिस्त्री प्रशिक्षण कार्यक्रम आज दिनांक 16 अक्टूबर 2025 को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 16 सितम्बर 2025 से प्रारंभ हुआ था, जिसका उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को भवन निर्माण से संबंधित तकनीकी एवं व्यवहारिक ज्ञान प्रदान कर उन्हें स्वरोजगार के अवसरों से जोड़ना था।
समापन अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों की दक्षता का मूल्यांकन लिखित परीक्षा, प्रायोगिक परीक्षा (प्रैक्टिकल) एवं साक्षात्कार (वाइवा) के माध्यम से किया गया।
एक माह की इस प्रशिक्षण अवधि में प्रतिभागियों को भवन निर्माण से संबंधित विभिन्न विषयों — जैसे ईंट-गारा कार्य, प्लास्टर, ढलाई, नाप-जोख एवं संरचनात्मक तकनीक — की गहन जानकारी एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण के समापन पर प्रतिभागियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण ने उनके आत्मविश्वास और कौशल दोनों को निखारा है, जिससे वे अब स्वरोजगार एवं रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त करने में सक्षम होंगे।
Post a Comment