धमतरी/नगरी - ग्राम पंचायत साकरा में विकास की नई शुरुआत करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरुण सार्वा ने लगभग ₹39 लाख रुपये की लागत से होने वाले विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। इन कार्यों में मसानडबरा में सीसी रोड निर्माण, चैन लिंक बाउंड्री कार्य, गार्डन निर्माण, भूमि समतलीकरण कार्य और साकरा में गार्डन निर्माण शामिल हैं।
कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार और पूजा-अर्चना के साथ हुआ। ग्रामीणों ने पुष्पमाला पहनाकर जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा का स्वागत किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा ने कहा
ग्रामीण विकास ही असली भारत निर्माण का आधार है। ग्राम साकरा और मसानडबरा में हो रहे ये कार्य स्थानीय नागरिकों की जीवनशैली को बेहतर बनाएंगे। हमारा लक्ष्य है कि जिले का हर गांव मूलभूत सुविधाओं से सशक्त हो और युवाओं के लिए बेहतर अवसर उपलब्ध हों। गार्डन और सीसी रोड निर्माण से ग्रामीणों को स्वच्छ, सुंदर और सुविधाजनक वातावरण मिलेगा। उन्होंने सभी ग्रामवासियों से अपील की कि वे इन परिसंपत्तियों के रख-रखाव में सहयोग दें ताकि यह विकास कार्य लंबे समय तक टिकाऊ रहें।
ग्राम पंचायत साकरा सरपंच नागेंद्र बोरझा ने अपने उद्बोधन में कहा
जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा के विशेष प्रयासों से आज हमारे क्षेत्र में विकास की गति तेज़ हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के ‘विकसित भारत’ के सपनों को साकार करने में अरुण सार्वा लगातार जुटे हुए हैं। विशेष रूप से मसानडबरा में प्रधानमंत्री जन मन आवास योजना के अंतर्गत बन रही कमार आवासीय कॉलोनी में जिला पंचायत अध्यक्ष का अमूल्य योगदान रहा है।”सरपंच ने कहा कि इन योजनाओं से न केवल ग्रामीणों को आवासीय सुविधा मिल रही है, बल्कि स्थानीय युवाओं को भी रोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे हैं। उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि साकरा और मसानडबरा जैसे ग्रामीण इलाकों में विकास की यह लहर नई उम्मीदें लेकर आई है।
इस दौरान कार्यक्रम में ग्राम पंचायत साकरा के सरपंच, पंचगण, महिला समूह, सामाजिक कार्यकर्ता और सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।कार्यक्रम में इस अवसर पर जनपद सदस्य राजेश नाथ गोसाई, उपसरपंच हरीश कुमार साहू, ग्राम सभा अध्यक्ष सती मरकाम, ग्राम विकास समिति अध्यक्ष गिरवर भंडारी, पूर्व जनपद सदस्य सुलोचना साहू एवं पूर्व सरपंच शशी ध्रुव, लव कुमार साहू, जनक साहू, नंदू ध्रुव, हेमलता साहू, खेमराज साहू, राधा साहू, मोहनी तारक, कविता साहू तथा अन्य गणमान्य ग्रामीणजन जैसे पवन साहू, सुगन साहू, माखन साहू, खुमेन साहू, कृपा राम साहू, माया राम साहू, मोहन यादव, दुदेश्वर साहू सहित अनेक ग्रामीणजन एवं पंचायत कर्मचारी उपस्थित थे।अंत में कार्यक्रम का संचालन ग्राम सचिव द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन सरपंच श्री नागेंद्र बोरझा ने किया।
Post a Comment