खबर बाज न्यूज़

कस्तूरबा गाँधी छात्रावास में माकड़ी पुलिस ने चलाया सायबर जागरूकता अभियान

कोंडागांव/माकड़ी- पुलिस अधीक्षक जिला कोण्डागांत श्री वाय० अक्षय कुमार (भा०पु०से०) के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव श्री कौशलेन्द्र देव पटेल एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोण्डागाव श्री रूपेश कुमार के मार्गदर्शन में थाना माकडी पुलिस द्वारा नवीन आपराधिक कानून, महिला अपराध, यातायात नियम, नशामुक्ति एवं विशेष तौर पर सायबर अपराध के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए थाना माकडी क्षेत्र में लगातार जागरूकता अभियान चला रही है।

इसी परिपेक्ष्य में आज दिनांक 13.10.2025 को कस्तूरबा गाँधी छात्रावास माकड़ी में निरीक्षक विकास बघेल थाना प्रभारी माकड़ी द्वारा उपस्थित समस्त छात्राओं एवं शिक्षिकाओं को बढ़ते सायबर अपराध के बारे मे अवगत कराकर सायबर फ्रॉड से खुद को बचाने के तरीकों के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया, साथ ही महिला एवं बच्चों से संबंधित अपराध, गुड टच, बेड टच के बारे मे बताया गया व यातायात नियमों का पालन करने, भारत सरकार द्वारा लागू किये गये तीन नये आपराधिक कानूनों के संबंध में एवं नशामुक्ति के तहत नशीली दवाओं के खतरों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देकर जागरूक किया गया है। इस दौरान  छात्रावास अधिक्षिका श्रीमती सरस्वती पोयाम, श्रीमती भारती मिश्रा, श्रीमती राधिका कोर्राम एवं कु. हिमानी डहरिया तथा 190 छात्राएं उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post