खबर बाज न्यूज़

जनपद पंचायत माकड़ी अंतर्गत धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत विशेष ग्राम सभाएं

कोंडागांव/माकड़ी - जनपद पंचायत माकड़ी अंतर्गत धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान को सफल बनाने हेतु शासन द्वारा चयनित समस्त ग्राम पंचायत सहित कुल 96 ग्रामों में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया यह सभाएं छत्तीसगढ़ शासन की ’ आदि कर्मयोगी अभियान’ के तहत आयोजित की गई जिनका मुख्य उद्देश्य आदिवासी समुदायों को शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना और उनका सुचारू क्रियान्वयन सुनिश्चित करना था। 
ग्राम सभाओं में शिक्षा, स्वास्थ्य, जल जीवन मिशन, पोषण ,राशन, पेंशन योजनाएं, स्वरोजगार और महिला सशक्तिकरण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई स्थानीय अधिकारी पंचायत प्रतिनिधि और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में इन योजनाओं के लाभों को जन जन तक पहुंचाने के लिए व्यापक चर्चा की गई।
ग्रामीणों द्वारा बाल विवाह न करने एवं ना करवाने की शपथ भी ली गई। विशेष ग्राम सभा में ग्रामीणों की भागीदारी उत्साह जनक रही जनपद सीईओ और संबंधित विभागों के अधिकारियों ने मौके पर ही कई समस्याओं का समाधान किया पात्र हितग्राहियों के नामांकन की प्रक्रिया भी प्रारंभ की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post