खबर बाज न्यूज़

बढ़ते महंगाई और बिजली दरों में लगातार हो रही वृद्धि के खिलाफ तीसरे चरण में युवा कांग्रेस की मशाल रैली

नारायणपुर - छत्तीसगढ़ में बढ़ते महंगाई और बिजली दरों में लगातार हो रही वृद्धि के खिलाफ तीसरे चरण में युवा कांग्रेस नारायणपुर ने एक मशाल रैली का आयोजन किया। यह रैली राजीव भवन से प्रारंभ होकर जयस्तंभ चौक होते हुए बस स्टैंड तक पहुंची,जहाँ युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ़ जोरदार नारेबाजी की।

इस विरोध प्रदर्शन में सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया, हाथों में मशाल लिए, जनहित में सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ़ अपनी आवाज़ बुलंद की। युवा कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि बिजली की दरों में बेतहाशा बढ़ोतरी से आम जनता, खासकर मध्यम और निम्न वर्ग बहुत परेशान है। यह कदम गरीबों की जेब पर सीधा प्रहार है।

युवा कांग्रेस नारायणपुर के ज़िला अध्यक्ष बोधन देवांगन व युवा नेता जय वट्टी ने कहा
यह रैली केवल मशाल लेकर चलने की नहीं है, यह आम जनता के अधिकारों और सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ़ चेतावनी है। यदि जल्द बिजली दरों को वापस नहीं लिया गया, तो युवा कांग्रेस बड़ा आंदोलन करेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post