कोंडागांव/माकड़ी - विकास खण्ड माकड़ी के अंतर्गत आज उप स्वास्थ्य केंद्र बवई में आयुष्मान आरोग्य मंदिर का शुभारंभ किया गया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ दिलेश सेन ने बताया कि इस आरोग्य मन्दिर से आम जनों को स्वास्थ्य की और अधिक सुविधा मिलेगी तथा आप पास के ग्रामीणों को भी इसका भरपूर लाभ मिलेगा।
आज शुभारंभ के अवसर पर डॉ दिलेश सेन,शिला बघेल,हरिशंकर कश्यप, सुखबती नेताम,सगनु राम मण्डवी,लक्षिधर नेताम,संग्राम मंडावी,किरसु राम यादव,जयलाल प्रधान,गुदराम नेताम,राजेन्द्र प्रधान,लोखनाथ नेताम,पंचू राम,कवल नाथ नेताम,सगनु मंडावी,रेणुका यादव, मेहतर यादव,व बवई स्टाफ एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शामपुर स्टाफ के कर्मचारी समेत ग्रामवासी उपस्थित रहे।
Post a Comment