गरियाबंद - राजिम से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है।बता दे राजिम के लोधीया तालाब में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब अचानक एक युवक का शव तालाब में तैरता नजर आया है। लोगों ने फौरन इसकी सूचना राजिम पुलिस को दी आनन फानन में राजिम पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को तालाब से बाहर निकाला गया।
जब युवक को तालाब से बाहर निकाला गया तो युवक के हाथ, पैर रस्सी से बंधे हुए मिले और वहीं मृतक युवक के मुंह में बोरी ठूस दिया गया था। लाश को पत्थर से बांधकर तालाब में फेका गया था, जिससे लाश जल्दी पानी के ऊपर न आ पाए।
मौके पर पहुंची एफएसएल की टीम द्वारा घटना स्थल की बारीकी से जांच की गई है और आसपास के सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है। वहीं मृतक व्यक्ति की पहचान दुर्गेश साहू के रूप में हुई है जो गोबरा नवापारा नगर का रहने वाला बताया जा रहा है।
पुलिस के मुताबिक लाश दो से तीन दिन पुरानी हो सकती है बहरहाल पुलिस की अलग अलग टीमें मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।
Post a Comment