खबर बाज न्यूज़

धुर माओवाद प्रभावित इलाकों में विकास की दस्तक, सात गांवों में पहली बार लगा मेगा हेल्थ कैंप

बीजापुर ब्रेकिंग -

धुर माओवाद प्रभावित इलाकों में विकास की दस्तक, सात गांवों में पहली बार लगा मेगा हेल्थ कैंप।

भैरमगढ़ ब्लॉक के नदी पार गांवों में 989 ग्रामीणों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण।
रायपुर, जगदलपुर और बीजापुर के विशेषज्ञ डॉक्टरों की संयुक्त टीम ने संभाली जिम्मेदारी।
कैंप में मलेरिया, कैंसर, टीबी समेत कई बीमारियों की जांच और मुफ्त दवा वितरण।

अब माओवाद नहीं, विकास से होगी बीजापुर की नई पहचान।

Post a Comment

Previous Post Next Post