नगरी के श्री राम नगर वार्ड नंबर 3 में श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन का किया जा रहा है।जो 22 नवंबर से 28 नवंबर तक आयोजित किया गया है।बता दे यह महा शिव पुराण इंद्राणी मिश्रा और मिश्रा परिवार नगरी के द्वारा आयोजित किया गया है।जहां नगरी के क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में समस्त श्रद्धालु गण पहुंचे हुए है जो शिव पुराण का आनंद उठा रहे है।
इस महा शिव पुराण कार्यक्रम में यशस्वी यादव,अमर दास,देवा साहू,राजू यादव,बलि यादव,बसंत साहू,भोज पटेल,हरीश यादव,भूपेंद्र साहू,विमला गुप्ता,नीरा भाई यादव,राम दुलार सोम,अनीता सोम,फुलेश्वरी सोम साथ समस्त ग्राम वासी शिव पुराण का आनंद लेने पहुंचे हुए थे।
देखे वीडियो
Post a Comment