ब्रेकिंग सुकमा -
पुलिस और नक्सलियों के बीच चल रही है मुठभेड़।
सुकमा के भेज्जी और चिंतागुफा क्षेत्र में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना पर DRG ने ऑपरेशन शुरू किया।
आज सुबह से DRG और माओवादियों के बीच रुक-रुक कर फायरिंग जारी है।
सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई में तीन नक्सलियों को मार गिराया; मौके से हथियार बरामद।
मारे गए नक्सली
माड़वी देवा , जनमिलिसिया कमांडर स्नाइपर स्पेशलिस्ट एरिया कमेटी सदस्य
पोड़ियम गंगी, सीएनएम कमांडर
सोड़ी गंगी, किस्टाराम की एरिया कमेटी सदस्य (इंचार्ज सचिव)
विस्तृत रिपोर्ट ऑपरेशन पूर्ण होने के बाद जारी की जाएगी।
Post a Comment