खबर बाज न्यूज़

एन.एस.एस. बस्तर संभाग के तीन स्वयंसेवकों ने पूर्व–गणतंत्र दिवस परेड प्रशिक्षण शिविर में प्रदर्शित की उत्कृष्ट प्रतिभा


ग्वालियर, मध्य प्रदेश में आयोजित पूर्व–गणतंत्र दिवस परेड (माय भारत) प्रशिक्षण शिविर में बस्तर संभाग के तीन स्वयंसेवक — उमिता मरकाम, भगत राम तथा दीपाली नेताम — ने सराहनीय एवं प्रभावशाली सहभागिता दर्ज की।

इन स्वयंसेवकों ने शासकीय गुंडाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोंडागांव तथा कन्या महाविद्यालय कोंडागांव से शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय, बस्तर–जगदलपुर का प्रतिनिधित्व किया। पूर्व गणतंत्र दिवस परेड में चयनित स्वयंसेवक प्राचार्य डॉ. श्रीमती सरला आत्राम, जिला संगठक श्री शशिभूषण कन्नौजे, कार्यक्रम अधिकारी श्री समलेश पोटाई तथा वरिष्ठ स्वयंसेवकों के मार्गदर्शन से सफल भागीदारी निभाया।

यह प्रशिक्षण शिविर ग्वालियर (मध्य प्रदेश) में दिनांक 05 नवंबर से 14 नवंबर 2025 तक सम्पन्न हुआ, जिसमें छः राज्यों — उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखण्ड, मध्य प्रदेश तथा छत्तीसगढ़ — के स्वयंसेवकों ने सहभागिता की।

शिविर में छत्तीसगढ़ दल ने उत्कृष्ट प्रस्तुति देते हुए सभी प्रतिभागियों के मध्य अपनी विशिष्ट छाप छोड़ी और मध्य प्रदेश में छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ाया। दूसरी ओर, मध्य प्रदेश दल ने भी अपनी परिस्थितियों एवं सीमाओं के अनुरूप सतत प्रयास करते हुए सार्थक सहयोग प्रदान किया, जिसके फलस्वरूप छत्तीसगढ़ को व्यापक प्रशंसा एवं उच्च स्थान प्राप्त हुआ।

इस अवसर पर जिला कोंडागांव के जिला संगठक श्री शशिभूषण कन्नौजे ने बधाई देते हुए कहा कि “बस्तर संभाग के स्वयंसेवकों ने अनुशासन, परिश्रम और राष्ट्रसेवा की भावना के साथ जिस समर्पण से सहभागिता की है, वह पूरे प्रदेश के लिए गौरव की बात है। हमें विश्वास है कि हमारे युवा स्वयंसेवक भविष्य में भी इसी प्रकार क्षेत्र, प्रदेश एवं देश का नाम उजागर करेंगे।”
इस सफल सहभागिता से मध्य प्रदेश तथा छत्तीसगढ़ दोनों राज्यों का सम्मान और अधिक प्रतिष्ठित हुआ है।

Post a Comment

Previous Post Next Post