खबर बाज न्यूज़

जिला कोण्डागांव पुलिस की त्वरित कार्यवाही,आरोपी द्वारा पिता के ऊपर हत्या के नियत से जानलेवा हमला करने वाला गिरफ्तार।

कोंडागांव पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई है ।बता दे आरोपी द्वारा पिता के ऊपर हत्या के नियत से जानलेवा हमला करने वाला गिरफ्तार कर लिया गया है।प्रार्थी बैजनाथ नेताम पिता काशीराम नेताम उम्र 24 वर्ष निवासी ओटेण्डा प्लाटपारा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसके भाई संतुराम नेताम आये दिन माता-पिता, भाई-बहन को शराब पीकर तुम लोगों को जान से मार दूंगा कहकर टंगिया, डण्डा को लेकर हमेशा डराता धमकाता रहता था कि आज दिनांक 04.11.2025 को शाम करीबन 05 बजे इसके पिता काशीराम नेताम बैल चराकर घर आये और चाय पीने के बाद सोने के लिए कंबल पकड़कर रिश्तेदार भांजा गुड्डू मरकाम के घर जा रहा था। उसी समय करीब शाम 06 बजे गुड्डू मरकाम के घर के पास रोककर इसका बड़ा भाई संतुराम नेताम अपने पास हाथ में रखे चौखटनुमा लकड़ी से काशीराम नेताम को जान से मार दूंगा कहकर हत्या करने की नियत से प्राण घातक हमला किया जिससे आहत काशीराम के सिर पैर व हाथ में चॉट लगकर सिर से खून बह रहा है। जिसे देखकर प्रार्थी ईलाज कराने के लिए गांव के प्रायवेट वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र माकड़ी लाये। आहत का चोट को देखते हुए डॉक्टर द्वारा उचित ईलाज हेतु जिला अस्पताल कोण्डागांव रिफर किया गया है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर धारा कायम कर विवेचना में लिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला के नये पुलिस कप्तान पुलिस अधीक्षक श्री पंकज चन्द्रा के निर्देश पर अति०पुलिस अधीक्षक कौशलेन्द्र देव पटेल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोण्डागांव रूपेश कुमार के मार्गदर्शन में थाना माकडी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर विवेचना दौरान आरोपी संतुराम नेताम पिता काशीराम नेताम निवासी ओटेण्डा प्लाटपारा को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर अपराध स्वीकार करने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत की जा रही है बाद जेल निरुद्ध किया जाता है।संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक विकास बघेल, सउनि गिरीश कतलम् प्र०आर० निर्मल मण्डावी मोनाराम मण्डावी आरक्षक राजू पानीग्राही बेनेदिक्त खलखो, गंगाराम मरकाम का विशेष योगदान रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post