खबर बाज न्यूज़

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर प्रदेशभर के कर्मचारी और अधिकारियों ने 29 से 31 दिसंबर तक तीन दिवसीय अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का लिया निर्णय

रायपुर डेस्क
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर प्रदेशभर के कर्मचारी और अधिकारियों ने 29 से 31 दिसंबर तक तीन दिवसीय अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का लिया निर्णय..... 

मोदी की गारंटी के तहत किए गए वादों की सरकार अब तक पूरा नहीं कर पाई, महंगाई भत्ता, कैशलेस चिकित्सा सुविधा, वेतन विसंगति सुधार और अर्जित अवकाश नकदीकरण बढ़ाने सहित कुल 11 प्रमुख मांगों को लेकर यह हड़ताल......

 फेडरेशन का आरोप है कि, कर्मचारियों और अधिकारियों से की गई घोषणाओं पर सरकार कोई ठोस निर्णय नहीं ले रही है.....

16 अगस्त 2025 को प्रथम चरण में कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव को मांग पत्र सौंपा गया था। इसके पश्चात 22 सितंबर 2025 को जिला मुख्यालय में धरना देकर दोबारा सौंपा गया था ज्ञापन......

फेडरेशन ने स्पष्ट किया है कि, तीन दिनों तक प्रदेशभर में शासकीय कार्य प्रभावित होंगे और अधिकांश विभागों में कामकाज लगभग ठप रहने की संभावना है....

Post a Comment

Previous Post Next Post