खबर बाज न्यूज़

गांजा तस्करों पर लगातार लगाया जा रहा लगाम,4 तस्कर 40 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार

गरियाबंद/पाण्डुका - गरियाबंद पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही किया गया है बता दें तस्कर गरियाबंद से राजिम की ओर इुण्डई औरा कार में गांजा परिवहन कर रहे थे। पाण्डुका पुलिस थाना के बाहर एन एच 130 में नाकाबंदी कर गरियाबंद से राजिम की ओर जाते हुए सभी वाहनों की लगातार चेकिंग की जा रही थी। पुलिस के द्वारा संदिग्ध लग रहे वाहन को रोक कर चेक किया गया और कार सवार सभी संदेहियों से पूछताछ किया गया।संदेहियों व कार की तलाशी के दौरान पीछे डिग्गी में रखे दो सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी के अंदर ब्राउन टेप से लिपटा हुआ 39 नग अवैध गांजा परिवहन करते रंगे हाथ पकड़ाए।

आरोपियों पर थाना पाण्डुका में अपराध कायम कर आरोपी शुभम सिंह, शिवमूरत सिंह, धर्मेन्द्र कुमार पनिका एवं मुकेश सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है और अन्य आरोपियों की पतासाजी की का रही है।वही अवैध तस्करी कर रहे  गांजे की कुल कीमत 20 लाख रूपये बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपियों से एक चार पहिया एवं 04 नग मोबाइल के साथ 23 लाख 20 हजार रूपये जप्त कर लिया है।एण्ड टू एण्ड कार्यवाही करते हुए आरोपियों की पृथक से गिरफ्तार की जाएगी।
देखें वीडियो



Post a Comment

Previous Post Next Post