बीजापुर ब्रेकिंग-
वाटेवागु सीआरपीएफ कैम्प से रेखापल्ली-धामारम-कोंडापल्ली जंगलों में सुरक्षा बलों ने चलाया एंटी-नक्सल अभियान।
अभियान में रेखापल्ली निवासी भीमा माड़वी की मौजूदगी में माओवादियों द्वारा छिपाए गए IED और विस्फोटक सामग्री की गई बरामद।
06 दिसंबर को टीम बरामद सामग्री और भीमा माड़वी के साथ लौटा कैम्प।
रात करीब 8:30 बजे कैम्प परिसर में भीमा माड़वी तौलिये के सहारे फांसी पर लटका मिला।
सुरक्षा बलों का दावा माओवादी प्रतिशोध के डर से भीमा ने आत्महत्या की।
परिजनों को सूचना देकर सभी शुरू की गई कानूनी प्रक्रिया।
घटना पर न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा इनक्वेस्ट कार्रवाई जारी।
Post a Comment