जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण जन की उपस्थिति में एन एस एस सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन बस्तर की पारंपरिक लोक नृत्य स्वयंसेवकों की मादरी नाचा मोहलिया सब का मन
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई माकड़ी का सात दिवसीय विशेष अपने उत्कृष्ट कार्य के कारण ग्रामीणों के बीच अपने पहचान बनाने में सफल रहा शिविर में नशा मुक्ति बाल विवाह शिक्षा पर्यावरण पर आधारित नाटक एवं भारतीय कला एवं संस्कृति पर आधारित लोक नृत्यों मैं दर्शकों का मन मोह लिया।
खचाखच भरे प्राथमिक शाला कली बेड़ा प्रांगण में आयोजित शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में वीरेंद्र प्रधान जनपद सदस्य श्रीमती मोती बाई नेताम पूर्व जनपद अध्यक्ष, सरपंच ग्राम पंचायत जरंडी, श्री चंदन साहू प्रवक्ता भारतीय जनता पार्टी कोंडागांव, ललित पोयाम महामंत्री भाजपा माकड़ी, कृष्णा साहू सदस्य भाजपा माकड़ी श्री बस मन नेताम सरपंच ग्राम पंचायत मगेदा, उप सरपंच ममता पोयाम ग्राम पंचायत जरंडी ग्राम के वार्ड पंच पटेल पुजारी वरिष्ठ नागरीकरण विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती इंदुमती सिंन्हा व्याख्याता श्री आर आर मडावी योग शिक्षक श्री लक्ष्मी घर पोयाम मंच संचालक श्री मनोज नेताम अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित होकर शिविर को ऐतिहासिक बना दिया तथा युटुब र गोंडी कॉमेडी रंजीत दादा का योगदान भी काफी सराहनीय रहा।
स्वयंसेवकों को जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिकों द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया शिविर को सफल बनाने में कार्यक्रम अधिकारी श्री चंद्रकांत जैन एवं योग शिक्षक श्री लक्ष्मीधर पोयाम का योगदान रहा है अंत में उद्बोधन के दौरान श्री बस मन नेताम शिविर से प्रभावित होकर आगामी वर्ष 2026 में अपने ही ग्राम पंचायत ग्राम मगेदा में शिविर आयोजन हेतु आमंत्रित किया अंत में मुख्य अतिथियों द्वारा कार्यक्रम अधिकारी को एन एस एस झंडा सौंप कर ग्रामीण बालिकाओं द्वारा विदाई गीत गाकर समापन किया गया
Post a Comment