खबर बाज न्यूज़

सिहावा थाना परिसर में कोटवारों को दी गई संवेदनशीलता, सतर्कता एवं जल्द से जल्द सूचना देने की दिया गया सीख




बाहरी व्यक्तियों का मुसाफिर पंजी संधारित करने के निर्देश - किरायेदारों की जानकारी भी अनिवार्य


धमतरी - थाना प्रभारी सिहावा ने थाना परिसर में सिहावा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सभी कोटवारों की बैठक आयोजित किया जहां सभी कोटवारों को ग्राम में बाहर से आने वाले व्यक्तियों (मुसाफिरों) का पंजी संधारित,ग्राम में आगमन करने वाले बाहरी व्यक्तियों का पूरा विवरण दर्ज करने,किराएदारों की अनिवार्य जानकारी- गांव में निवास करने वाले नए किरायेदारों की पूरी जानकारी लेकर पुलिस को देने,संदिग्ध एवं असामाजिक तत्वों पर निगरानी,गांव में किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या अपराध होने पर तुरंत थाना को सूचना देने,सामुदायिक एवं सहभागी policing को बढ़ावा,कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने में कोटवारों की महत्वपूर्ण भूमिका एवं सहभागिता सुनिश्चित करने पर बल दिया गया।
थाना प्रभारी सिहावा ने सभी कोटवारों से कहा कि - 
“ग्राम स्तर पर सक्रिय निगरानी और समय पर सूचना देना अपराध नियंत्रण की सबसे मजबूत कड़ी है। आप सब ग्राम समाज और पुलिस के बीच महत्वपूर्ण सेतु हैं।”
अंत में बैठक के दौरान सभी कोटवारों ने पुलिस प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post