ब्रेकिंग दंतेवाड़ा -
युवा कांग्रेस का हल्ला बोल।
युवा कांग्रेस ने आबकारी मंत्री लखन लाल देवांगन का पुतला फूंका; दंतेवाड़ा जिले की सभी दुकानों में 'ओवर रेटिंग' का आरोप।
युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गणेश दुर्गा ने कहा- दंतेवाड़ा, बचेली, गीदम, किरन्दुल में सस्ते-महंगे, हर ब्रांड पर हो रही जमकर लूट।
अधिकारियों के संरक्षण में कोचिए गांव-गांव तक शराब पहुंचा रहे, आबकारी विभाग पर नियमों में खुली छूट देने का आरोप।
युवा कांग्रेस ने बचेली की तरह जिले के सभी शराब दुकानों की जांच करने की मांग की, बड़े आंदोलन की चेतावनी।
Post a Comment