नगरी के हत्या पकड़ने में आरोपी को आजीवन कारावास की सजा मिली है।
बता दे मृतक कन्हैया नवरंग शराब के नशे में घर लौटा था जिसके बाद भोजन को लेकर आरोपी पामेश नवरंग के साथ विवाद हो गया था। विवाद के दौरान आरोपी ने खाना बनाने में उपयोग अधजली लकड़ी से कन्हैया नवरंग के सिर पर हमला कर दिया था जिससे गंभीर चोट आने के कारण उसकी मृत्यु हो गई।
जिसके बाद आरोपी पामेश नवरंग पिता चिंताराम नवरंग, उम्र 29 वर्ष, निवासी घासीदास पारा, छिपली, जिला धमतरी को को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था ।
एसपी धमतरी के कुशल मार्गदर्शन में तत्का.थाना प्रभारी नगरी निरी.शरद ताम्रकार एवं नगरी पुलिस द्वारा वैज्ञानिक एवं साक्ष्यों पर आधारित प्रभावी व आधार पर माननीय न्यायालय ने आरोपी को हत्या का दोषी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई।
Post a Comment