खबर बाज न्यूज़

सिहावा विधायक के कर कमलों से किया गया ट्यूबलर पोल के लिए भूमि पूजन

नगरी (छ.ग.) – नगर पंचायत नगरी के वार्ड क्रमांक 1 स्थित शीतला मंदिर के पास नव-निर्मित बीटी सड़क निर्माण के पश्चात अब वार्डवासियों को ट्यूबुलर पोल की सौगात मिलने जा रही है। यह सुविधा नगर पंचायत नगरी के पार्षद राजा पवार के प्रयासों से उपलब्ध कराई जा रही है।

45000 की लागत से निर्मित होने वाले 16 नग ट्यूबुलर पोल स्थापना कार्य का विधिवत भूमि पूजन सिहावा विधानसभा क्षेत्र की विधायक अंबिका मरकाम, पूर्व विधायक शिवराज शाह, श्रवण मरकाम, नगर पंचायत अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा, उपाध्यक्ष विकास बोहरा एवं नगर पंचायत के समस्त सभापति व पार्षदों की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।
यह ट्यूबुलर पोल शीतला मंदिर से ब्राह्मण समाज के सामुदायिक भवन तक लगाए जाएंगे। स्वीकृति प्राप्त होने के पश्चात संबंधित ठेकेदार द्वारा कार्य प्रारंभ करने से पूर्व भूमि पूजन किया गया। इस व्यवस्था के पूर्ण होने के बाद अब इस मार्ग पर नागरिकों को अंधेरे का सामना नहीं करना पड़ेगा और क्षेत्र रात्रि में भी रोशन रहेगा।
कार्यक्रम में नगर पंचायत नगरी के मुख्य नगर पालिका अधिकारी (CMO) यशवंत वर्मा, उप अभियंता परमेश ध्रुव, दुर्गेश साहू, राजेंद्र साहू, राजस्व विभाग के अधिकारी, कंप्यूटर ऑपरेटर दुर्गेश साहू, ईश्वर कुलदीप, पुष्कर पाटिल सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post