दंतेवाड़ा/छत्तीसगढ़
रिपोर्टर - विक्की ठाकुर
खदान 13 पर फिर विवाद
दंतेवाड़ा में बैलाडीला की खदान क्रमांक 13 को लेकर सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार का पूरा जोर लौह अयस्क के परिवहन पर है। जिला कांग्रेस प्रवक्ता राहुल महाजन ने एनएमडीसी द्वारा खदान 13 के लिए दोबारा निविदा जारी करने पर सवाल उठाए हैं।
उन्होंने कहा कि इससे आदिवासियों की आस्था के केंद्र और जंगल-पहाड़ों को नुकसान पहुंचेगा। कांग्रेस का दावा है कि पूर्ववर्ती सरकार ने आदिवासी आस्था का सम्मान करते हुए खनन पर रोक लगाई थी। अब भाजपा सरकार पर आदिवासी हितों की अनदेखी और शोषण की राजनीति करने का आरोप लगाया गया है।
Post a Comment